रियालिटी शो से निकालने पर लड़की ने दिखाई औकात, सिर पर मटका रख साइकिल से दिखाया गजब का करतब

आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन बन गया है जहां लोग वीडियो और शार्ट क्लिप्स बनाकर रातो-रात काफी फेमस हो जाते हैं, लोग अपना टैलेंट सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को दिखाते हैं। लोगों का टैलेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पसंद किया जाता है और उनके टैलेंट की जमकर तारीफ भी की जाती है ।

कुछ समय पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की ने अपना ऐसा टैलेंट दिखाया, कि लोग इसके टैलेंट को देखकर काफी आश्चर्यचकित हो गए और लड़की का यह टैलेंट सोशल मीडिया पर छा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🍁 B_ush_ra🍁 (@iamsecretgirl023)

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक लड़की अपने सिर पर मटका रखें साइकिल पर बैठे सड़क के बीचों-बीच दोनों हाथों को छोड़ साइकिल चलाती और साइकिल पर बैठे-बैठे डांस करती हुई नजर आ रही है, लड़की ने इस वीडियो में गुलाबी रंग का लहंगा पहने साइकिल पर बैठे एक से एक जबरदस्त डांस स्टेप कर रही है। इस लड़की के डांस को देखने के लोग बार-बार मजबूर हो रहे हैं सोशल मीडिया पर इस लड़की के डांस की जमकर तारीफ हो रही है, और लोग इस के टैलेंट को काफी पसंद कर रहे हैं लोगों को इस लड़की का डांस करने का अंदाज बेहद पसंद आया और लड़की ने अपने गजब के टैलेंट और जबरदस्त डांस स्टेप्स से सभी लोगों का दिल जीत लिया है।

बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @lamsecretgirl 023 पर अपलोड हुआ है, लड़की के गजब के टैलेंट और जबरदस्त डांस को 45 मिलियन व्यूज ने देखा है और कई हजार लोगों ने वीडियो को लाइक कर अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट बॉक्स में दी है। यूजर्स ने इस लड़की के डांस के टैलेंट और जबरदस्त डांस स्टेप पर जमकर तारीफ की है।

Advertisements