2 भारतीय दिग्गज और एक एक्ट्रेस, सालों चला अफेयर, पोल डांस भी रहा चर्चा में, पर घर नहीं बसा किसी के साथ

हर खिलाड़ी अपने खेल के प्रदर्शन की वजह से देश में ही दुनियाभर में खास जगह रखता है. भारत के भी कई खेल के खिलाड़ियों अपने दम पर दुनियाभर में नाम बनाया. अब बात बॉलीवुड की. खेल और बॉलीवुड के करीबी रिश्ते से सभी वाकिफ हैं. एक बाॅलीवुड एक्ट्रेस के रिश्ते 2 दिग्गज खिलाड़ियों के साथ रहे. आइए हम आपको बताते हैं ये रिश्ता कैसे आगे बढ़ा और कहां आकर चीजें पटरी से उतर गईं.

भारत के ही नहीं दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ अफेयर की खबरें आती रहती हैं. ऐसी ही एक कहानी भारत की है. बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा (Kim Sharma) इन दिनों चर्चा में हैं. इसकी वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि 2 खिलाड़ी हैं. पिछले 2 साल से लिएंडर पेस और किम शर्मा के अफेयर की चर्चा थी. कई मौकों पर दोनों ने साेशल मीडिया में साथ में अपनी फोटो तक तक शेयर की.

2 भारतीय दिग्गज और एक एक्ट्रेस, सालों चला अफेयर, पोल डांस भी रहा चर्चा में, पर घर नहीं बसा किसी के साथ

अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि पूर्व भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और किम शर्मा के रिश्तों में खटास आ गई है. पेस इससे पहले संजय दत्त की पूर्व पत्नी रिया पिल्लई के साथ लिव इन में रहे और बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के भी साथ भी उनके अफेयर के चर्चे रहे. वहीं किम भी इस मामले में पीछे नहीं हैं.

किम शर्मा के लिएंडर पेस से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ भी अफेयर की खूब खबरें आईं. कुछ साल पहले किम शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोल डांस करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस पर युवराज ने कमेंट भी किया और लिखा था, क्या सुर है. मैडम आप कौन सा गाना गा रही हैं.

2 भारतीय दिग्गज और एक एक्ट्रेस, सालों चला अफेयर, पोल डांस भी रहा चर्चा में, पर घर नहीं बसा किसी के साथ

युवराज सिंह और किम शर्मा लंबे समय तक चर्चा में रहे, लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया. 2007 टी20 वर्ल्ड और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह ने बाद में बॉलीवुड की ही एक्ट्रेस हेचल कीच से शादी कर ली. उनके एक बेटा भी है.

Advertisements